विजय चौधरी सदन में हुआ वह काफी अशोभनीय
विजय चौधरी सदन में हुआ वह काफी अशोभनीय -
पटना:---बिहार विधानसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा जिस तरह से हंगामा किया गया उसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज जो भी सदन में हुआ वह काफी अशोभनीय बात है । अशोभनीय इस मामले में है कि आज विपक्ष जीस मुद्दे को उठा रहा था आरक्षण की सीमा जो बढ़ाई गई है अब वह लागू कर दिया गया था । इस बात का विपक्ष साक्षी है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के पहल से ही जातीय गणना कराई गई और जो आंकड़े मिले उसी के आधार पर आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई थी उसकी वजापते अधीसूचना करके उसे लागू भी कर दिया गया । ठीक उसी समय जिस समय यह विधेयक पास हुआ था या अधिनियम बना था कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री की पहल पर इसे नवमी अनुसूची में डालने की अनुशंसा भी इस समय कर दी गई थी । 65% आरक्षण जिसकी मांग विपक्ष कर रहे हैं इसी सदन में नियम बनाकर सभी दालों की सहमति से पास कर चुकी है । जिसे उच्च न्यायालय ने रोक दिया है निरस्त कर दिया है । और उसके खिलाफ राज्य सरकार बड़ी मुस्तादी से सुप्रीम कोर्ट में उसे मुद्दे पर पुनर याचिका मतलब पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की है । हम लोग मुस्तैद है कि हाई कोर्ट ने जिस पर रोक लगाया है उसे सुप्रीम कोर्ट से निरस्त कर दे । जिससे गरीबों के हक में जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है वह लागू रहे ।
Related Post