झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा, अब 18 वर्ष की उम्र से मंईयां योजना का लाभ

Politics

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा, अब 18 वर्ष की उम्र से मंईयां योजना का लाभ

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: रांची के नामकुम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें रांची समेत पांच जिलों से बड़ी संख्या में महिला लाभुक शामिल हुई हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है कि अब सरकार मंईयां सम्मान योजना की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष करेगी यानी अब 18 वर्ष की उम्र से इस योजना का लाभ मिलेगा.

खुशियों के उपहार का उत्साह
नामकुम के खोजाटोली का ट्रेनिंग ग्राउंड बुधवार को रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा की महिला लाभुकों से खचाखच भरा हुआ था. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के चेहरे पर खुशियों के उपहार का उत्साह साफ झलक रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन पांचों जिलों की बहनों को मंईयां सम्मान योजना का तोहफा दिया. राज्य के 19 जिलों की महिला लाभुकों के खाते में एक-एक हजार रुपए भेजे जा चुके हैं. हेमंत सोरेन सरकार इस योजना के तहत सालाना 12 हजार रुपए महिला लाभुकों को दे रही है.

Related Post