पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद-काला पट्टीबांधकर प्रदर्शन किया दरअसल

Politics

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद-काला पट्टीबांधकर प्रदर्शन किया दरअसल

पटना-बिहार विधान मंडल मानसून सत्र का आज आखिरी दिन विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद के विधान पार्षदों ने विधान परिषद पोटिको के बाहर काला पट्टीबांधकर प्रदर्शन किया दरअसल बताते चलें कि राजद एमएलसी सुनील सिंह की आज सदस्यता जा सकती है आचार समिति ने विधान सभा पटल पर प्रतिवेदन रखा है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा किकालापट्टी बांधकर हम लोग इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि यह सरकार इतिहास को बदल रही है गलत परंपरा की शुरुआत यहां हो रही है। जदयू और भाजपा मिलकर गलत परंपरा की शुरुआत कर रही है आने वाला पीढ़ी देखेगा लोग देखेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ क्या वह सब का साथ दे रहे हैं क्याक्या नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर ही बिहार को बसाए हैं20 सालों में क्या नीतीश कुमार बिहार को बताए हैं और 14 साल में क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को बसाए हैं 70 साल पहले भारत नहीं थासुनील सिंह की सदस्यता को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है इसलिए हम लोग काला पट्टी बांधकर आए हैं। इस दौरान जदयू एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि फैसला आने वह तो फिक्स है पेपर लीक कहां से जुड़ा रहता है नालंदा से इसका भी मैच फिक्स है इसका भी तर कहां से जुड़ा हुआ है तो नालंदा से ही तार जुड़ा हुआ है राबड़ी देवी ने भी कहा कि इस मैच का तार नालंदा से ही फिक्स हुआ है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें बधाई दी है। राबड़ी देवी ने कहा कि दिलीप जायसवाल बढ़िया आदमी है। वही सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी ने तंज कसा ते सम्राट चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत में थे इसलिए उन्हें पद से हटाया गया है

Related Post