मानगो समता नगर में घर - घर बांटा तिरंगा,आन बान शान और पहचान है तिरंगा - विकास सिंह
मानगो समता नगर में घर - घर बांटा तिरंगा,आन बान शान और पहचान है तिरंगा - विकास सिंह
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर:मानगो के समता नगर में भाजपाइयों ने आजादी के 77 वर्ष पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाने हेतु हर घर में तिरंगा बांटने का कार्य किया । प्रातः बेला प्रभात फेरी कर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे के साथ लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर तिरंगा का वितरण किया । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर गली मोहल्ले के प्रत्येक घर में देश की शान और पहचान तिरंगा लहरे इसके नियमित वैसे लोग जो बाजार जाकर तिरंगा नहीं खरीद सकते थे वैसे सारे घरों में जाकर राष्ट्रध्वज तिरंगा बांटने का कार्य किया गया । समता नगर में लगभग दो सौ घरों में लोगों को तिरंगा देकर घर में तिरंगा फहराने का आवाहन किया तिरंगा बांटने के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास सिंह ने लोगों को झंडा देकर झंडा की महत्व को समझाने का प्रयास किया ।विकास सिंह ने कहा कि यह तिरंगा झंडा उन वीर शहीदों की प्रतीक है जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राण की आहुति दी है । कार्यक्रम के संयोजक भाजपा उलीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान ने कहा की पूरे उलीडीह में कोई भी ऐसा घर बाकी नहीं रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहरेगा । राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा, ललन तिवारी,संजय सिंह, मनोज ठाकुर, अजीत राय, सुधीर सिंह, शिबू नंदी, राम पियरे, लालन तिवारी, मुन्ना साव, राजेश शर्मा सहित बस्तीवासी मौजूद थे।
Related Post