पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने बंद पड़े खदानों को पुनः चालू करने के लिए उठाई आवाज

Politics

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने बंद पड़े खदानों को पुनः चालू करने के लिए उठाई आवाज 
**********
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: जिले के बंद पड़े माइंस को पुनः खोलने के लिए पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आज चिरिया, अंकुवा, सलाय, रोवाम, नुइया में जनसंपर्क एवं पद यात्रा निकाला। मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गूंगी बहरी सरकार है। युवाओं का समस्या उन्हें नहीं दिखता है। चुनाव के पूर्व तो बड़े-बड़े वादे और बड़े-बड़े योजनाओं का नाम देकर आम जनता और युवाओं को लालच दिया। आज उनका कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन झारखंड की दशा दिशा बत्तर होती जा रही है। प्रदेश के युवा आज रोजगार को लेकर काफी परेशान है, अंतत उन्हें यहां से पलायन करना पड़ रहा है। जहां रोजगार की व्यवस्था के रूप में हमारा माइंस है, उसे भी आज तक नहीं खुलवा पाए, आखिर कैसे वे रोजगार का विस्तार करेंगे। घोषणाएं तो बड़े-बड़े करते हैं, पर जिम्मेदारी से भागते हैं। आज जरूरत है ऐसी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने की.....

Related Post