विधायक निधि के कार्य में बालू के बदले बुरादा भरने पर हुआ हंगामा

Politics

मानगो में घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ लोगों ने जमकर काटा बवाल

विधायक निधि के कार्य में बालू के बदले बुरादा भरने पर हुआ हंगामा

मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो नगर निगम को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना दिया - विकास सिंह

जमशेदपुर।मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई के केंदुकोचा में विधायक निधि से हो रहे हैं सड़क के निर्माण कार्य में लोगों ने जमकर बवाल काटा । काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा की पेभर ब्लॉक के नीचे बालू के बजाय गिट्टी का बुरादा भर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है स्थानीय लोगों ने काम कर रहे संवेदक को सही ढंग से कार्य करने की बात कही गिट्टी के बुरादा के बदले छः इंची बालू भर पेभर लगाने की बात कहा । मौके में मौजूद संवेदक ने स्थानीय लोगों को मंत्री का धौंस दिखलाते हुए कहा कि कार्य विधायक निधि से हो रहा है जैसे इच्छा होगी वैसे कार्य किया जाएगा हो रहे घटिया निर्माण कार्य का विरोध लोग करेंगे तो निर्माण कार्य आजीवन बंद हो जाएगा आपको पता नहीं है क्या यहां के विधायक बन्ना गुप्ता इस राज्य के मंत्री हैं दबंगई से लोगों ने गिट्टी का बुरादा भरकर लगभग आधे सड़क का निर्माण करवा दिया स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण लगातार होते  देख इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय महिलाओं ने हो रहे निर्माण कार्य को दिखलाते हुए कहा कि बालू के बदले गिट्टी का बुरादा डालकर संवेदक कार्य कर रहे हैं विरोध करने में भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और काम बंद कर देने की धमकी देते हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बिछाए गए पेभर ब्लॉक को उठाकर देखा तो नीचे में एक इंच भी बालु का अंश नहीं पाया गया केवल गिट्टी का बुरादा भर कर निर्माण कार्य किया जा रहा था मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जनता के पैसा से विकास का कार्य होता है जनता का पैसा का दुरुपयोग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विकास सिंह ने कार्यस्थल से ही मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त को मामले की जानकारी दूरभाष में देते हुए हो रहे घटिया निर्माण की जानकारी देकर सुधारने की बात कही । विकास सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री मानगो नगर निगम बन गया है नगर निगम में पदस्थापित अधिकारियों के बीच अधिक से अधिक लूटने की प्रतिस्पर्धा हो रही है । हो रहे घटिया निर्माण ने कर में सुधार कर सही तरीके से कार्य नहीं कराया गया तो मानगो नगर निगम के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।

Related Post