ईचा डैम से आदिवासी-मूलवासी को विस्थापित होने नहीं दिया जाएगा-सुखराम उरांव

Politics

ईचा डैम से आदिवासी-मूलवासी को विस्थापित होने नहीं दिया जाएगा -सुखराम उरांव 
**********
तांतनगर/चाईबासा: ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान ने अध्यक्ष बिर सिंह बुड़ीउली के नेतृत्व में चक्रधरपुर विधायक सह जनजातीय सलाहकार परिषद, सदस्य सुखराम उरांव से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। 2014 में उनकी झामुमो की सरकार के द्वारा ईचा डैम रद्द करने हेतु जनजातीय सलाहकार परिषद ने अनुशंसा किया था। 2019 के चुनाव में झामुमो द्वारा डैम के मुद्दे को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था। विधायक को पार्टी के वादे की याद दिलाते हुए डैम को अविलंब रद्द कराने की मांग रखी। संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक सुखराम उरांव को विस्तार से वर्तमान में चल रहे जन आंदोलन और कानूनी लड़ाई की जानकारी साझा की गई। यहां के लाखों आदिवासी मूलवासी,ग्रामीण विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। विस्थापितों न्याय दिलाने के लिए अनुरोध किया। सरकार का यह आखिरी सत्र है। सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए अविलंब रद्द करने की पहल करे। विधायक ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को आगामी मानसून सत्र में डैम के मामले को उठाने का आश्वासन मात्र दिया है। आदिवासी मूलवासियों को ईचा डैम से विस्थापित होने नहीं दिया जाएगा। आगामी सत्र में निर्णायक पहल करेंगे।      
        प्रतिनिधिमंडल में बिर सिंह बुड़ीउली, सुरेश सोय, रेयांस सामड, शयाम कुदादा, योगेश कालुंडिया, गुलिया कालुंडिया, एंव आंदोलकारी शामिल थे।

Related Post