बिहार में बढ़ते अपराध-भ्रष्टाचार और लाठी चार्ज के विरोध मे-जमकर हंगामा
बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और लाठी चार्ज के विरोध मे- जमकर हंगामा
पटना-बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और लाठी चार्ज के विरोध में आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विधानसभा की शुरुआत के पहले ही जमकर हंगामा हुआ । I.N.D.I.A गठबंधन के तमाम घटक दल कांग्रेस , सीपीआई ,राजद के तमाम विधायक बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस के तमाम विधायकों ने हाथ में तख्तियां और चेहरे पर काला पट्टी लगाकर जमकर हंगामा किया । कांग्रेस के विधायक राजाराम ने कहा कि सरकार निरंकुश हो गई है। हम जनता का मुद्दा विधानसभा या रोड पर नहीं उठा सकते हैं । कल जिस तरह से युवा कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा जिस तरह से जनता के मुद्दे को लेकर उठाया गया उसको दबाने के लिए लाठी चार्ज किया गया । हमारे मौलिक अधिकार को लेकर आवाज उठाना क्या अपराध है । जिस तरह से बिहार में अपराध चरम पर है उसको लेकर लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे को उठाना अपराध है । ऐसे में हम लोग सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
Related Post