घाटशिला में चुनावी मोड में आई भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदूत सोरेन-शुरू की जन जागरण यात्रा एवं रात्री प्रवास

Politics

घाटशिला में चुनावी मोड में आई भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदूत सोरेन, शुरू की जन जागरण यात्रा एवं रात्री प्रवास

घाटशिला। घाटशिला विधानसभा अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में भाजपा नेत्री सह समाज सेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन एवं उनके टीम के 'द्वारा जन जागरण यात्रा एवं रात्री प्रवास' कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह के 11:00 बजे स्थान मुसाबनी प्रखंड, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के सोमायाडीह गांव से झारखंड के वीर शहीदों को याद कर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।एवं डॉक्टर सुनीता के द्वारा मांझी बाबा एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ! 
इसके उपरांत नुक्कड़ सभा कर उनकी समस्याओं को जाना गया, 
इसके बाद गांव में लोगों से मिलते हुए  पाटकिता गांव पहुंचे वहां से नेत्राबेङा गाँव, ताम्बाजोरी गांव पहुंचे, वहां से पत्थर गोरा गांव पहुंचे जहां रात्री प्रवास हुआ, सभी गांव में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों की समस्या को जाना गया 
गांव में जैसे मुख्य समस्या पानी, बिजली, सड़क, पुलिया, मोबाइल नेटवर्क, गांव में सरकारी स्कूलों की कमी या है भी तो वह प्राथमिक विद्यालय ही हैं, स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है पर संचालित नहीं होता है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती हैं!!
वो सभी समस्याओं का समाधान के लिए डॉ सुनीता के द्वारा पहल किया जा रहा है!!

मौके पर डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन ने कहा कि- पूरे घाटशिला विधानसभा वासी मेरे परिवार का हिस्सा है,  बीते 8, 9 सालों से मैं ‌खुद उनके दुख- सुख में सदैव तत्पर रहती हूं, अब तक मैं उनके गांव जा रही थी, अब मैं उनके घर जा रही हूं उनके साथ बैठकर, उनके साथ खाना खाकर उनकी समस्याओं को जानने और उसके समाधान के लिए संघर्ष करने ।

मौके पर उपस्थित रहे फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया कोरमा बांद्रा सांसद प्रतिनिधि जयंतो घोष, अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष परिणीति पूर्ति, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश दोंगा, किशोर दोंगा, नीमा रजक, सुनील गागराई, संतोष मुर्मू, हरिपढ़ो हंसदा , असिम दास इत्यादि ‌।

Related Post