शिवराज सिंह चौहान व हिमंता विस्वा सरमा 16 अगस्त को भाजपा के मंडल अध्यक्षों के साथ करेंगे संवाद

Politics

शिवराज सिंह चौहान व हिमंता विस्वा सरमा 16 अगस्त को भाजपा के मंडल अध्यक्षों के साथ करेंगे संवाद

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी को लेकर भाजपा के विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा 16 अगस्त को संगठनात्मक प्रवास पर रांची आ रहे हैं. दोनों प्रभारी मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद कर संगठनात्मक कार्यक्रमों को धार देने का काम करेंगे.


आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की गतिविधि को ग्रास रूट तक पहुंचाने को लेकर दिशा-निर्देश देंगे. हाल ही में पार्टी ने सभी सात मोर्चा (महिला, एससी, एसटी, ओबीसी, युवा, किसान व अल्पसंख्यक) का प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक पुनर्गठन किया गया है. इसमें कई नये कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गयी है.

हेमंत सरकार के खिलाफ राजधानी रांची में 23 अगस्त को आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है. पार्टी का दावा है कि इसमें राज्य भर से एक लाख युवा कार्यकर्ता जुटेंगे. इसको लेकर पार्टी की और से तैयारी की जा रही है. रैली की सफलता को लेकर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Related Post