सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड में कृषि एवं वनोपज क्षेत्र में हैं काफी संभावनाएं

Politics

सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड में कृषि एवं वनोपज क्षेत्र में हैं काफी संभावनाएं

रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को सिद्धो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक पर्षद की तीसरी बैठक हुई. सीएम ने कहा कि झारखंड में कृषि एवं वनोपज क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इसे बढ़ावा देने के लिए सिद्धो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड का गठन हुआ है. सहकारी संघ की जानकारी किसानों तक पहुंचनी चाहिए, ताकि वे इससे जुड़कर उत्पादों का लाभ ले सकें. कृषक पाठशाला में वैकल्पिक खेती के लिए किसानों को ट्रेनिंग दें, ताकि विपरीत हालात में भी खेती से जुड़कर वे आर्थिक रूप से मजबूत बने रहें.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जिस तरह मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, उसे परंपरागत कृषि काफी प्रभावित हो रही है. ऐसे में किसानों को वैकल्पिक कृषि के लिए भी तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस कृषक पाठशाला में किसानों को वैकल्पिक खेती का प्रशिक्षण दें. उन्हें वनोपज से जोड़ें. इसके लिए उन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराने की पहल करें ताकि विपरीत परिस्थितियों में वे कृषि कार्य से जुड़कर अपने को मजबूत बनाए रख सकें.

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीक, अनुसूचित  जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सचिव कृपानंद झा, सिद्धो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ के निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप सिंह एवं एपीसीसीएफ सह प्रबंध निदेशक जेएसएफडीसी वाईके दास बैठक में उपस्थित थे.

Related Post