सरायकेला का मान सम्मान सिर्फ झामुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में

Politics

सरायकेला का मान सम्मान सिर्फ झामुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में :: मंत्री दीपक बिरुवा
-सरायकेला टाउन हॉल में हुई झामुमो जिला कार्य समिति की बैठक

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला स्थित टाउन हॉल में बुधवार को झामुमो जिला कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि मंत्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, विधायक श्रीमती सविता महतो, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक विषयों पर चर्चा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की भी रणनीति बनायी गई। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी नेता के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि कार्यकर्ता ही संगठन की असली पूंजी हैं और कार्यकर्ता ही नेता बनाते हैं। कोल्हान फतह की झामुमो ने रणनीति बना ली है। कोल्हान में नए सिरे से पार्टी को धारदार बनाने में जुट गए हैं।  इस दौरान सैकड़ों लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। मंच पर मौजूद मंत्री दीपक बिरुवा समेत अन्य अतिथियों ने सभी नए कार्यकर्ताओं को फूल माला तथा पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। मंत्री जी ने कहा कि बैठक की उपस्थिति हुआ उत्सुकता इस बात को साबित कर रही है कि यहां झामुमो है और रहेगा, इस बार भी हर बार की तरह परचम लहराएगा। सरायकेला का मान सम्मान सिर्फ झामुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आकर अपमान करने जैसी बात कह कर एक सवाल खड़ा कर दिया। लेकिन यहां सब जानते हैं कि झामुमो की पार्टी किसी का अपमान नहीं किया, बल्कि सबका सम्मान किया है। इस तरह भाजपा बड़ा ही बहुरूपिया पार्टी है, इससे सभी को सावधान रहना है। देश में भाजपा की सरकार झूठ व जुमलेबाजी कर सत्ता में आने का काम किया है। विशेषकर झझारखंड की जनता के साथ, यहां के आदिवासी, पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों के साथ धोखा देने का काम किया है। ऐसे झूठ व जुमलाबाजी बोलने वाला भाजपा से सावधान रहें ।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post