दिल्ली पुलिस ने ISIS आतंकी रिजवान अली को किया गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था 3 लाख का इनाम

Crime

दिल्ली पुलिस ने ISIS आतंकी रिजवान अली को किया गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था 3 लाख का इनाम

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्ली के दरियागंज निवासी आईएसआईएस आतंकी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है. रिजवान पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा था. रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था और पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह फरार था. गिरफ्तारी के दौरान रिजवान के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. एनआईए ने इस साल मार्च में जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें रिजवान अली का नाम भी शामिल था. पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस में कुल 11 आरोपियों पर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें हथियार, विस्फोटक, रसायन और आईएसआईएस से संबंधित साहित्य की जब्ती शामिल है.

Related Post