क़ानून के रखवाले की सुरक्षा नहीं हो पाने से अधिवक्ता गुस्सा मे सरकार का किया विरोध
क़ानून के रखवाले की सुरक्षा नहीं हो पाने से अधिवक्ता गुस्सा मे सरकार का किया विरोध
लोहरदगा : दिनाँक 02अगस्त 2024 को रांची में अधिवक्ता गोपाल कृष्णा की निर्ममता पूर्वक हत्या से लोहरदगा जिला के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है आये दिन झारखंड में अधिवक्ताओं के विरुद्ध जिस प्रकार की घटना हो रही है अधिवक्ताओं के प्रति सरकार और प्रशासन की उदासीन रवैया है अधिवक्ता संघ इसकी पुरजोर विरोध करते हुए मांग करती है कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराईं जाए तथा अविलंब अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू की जाए कल की घटना के विरोध में सभी अधिवक्ता स्वत: अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय कर झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि इस प्रकार की घटना का पूर्णावृति नहीं हो इसके अलावे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय लोहरदगा उपायुक्त महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय,लोहरदगा को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधि मंडल ने बार परिसर की सुरक्षा हेतु सी. सी.टीवी कैमरा, चारदीवारी निर्माण तथा अधिवक्ता परिसर की सुरक्षा के लिए पहले जिला पुलिस बल के सुरक्षाकर्मी दिया गया था परंतु अब हटा लिया गया है उन्हें फिर से बहाल करने हेतु कहा गया| इस विरोध कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह , प्रशासनिक सचिव लाल धर्मेन्द्र देव, पवन कुमार,विक्रम कुमार,अनिल पांडे,प्रवीण भारती, मुनिदर प्रसाद,सतीश विद्यार्थि,चन्द्रशेखर कुमार, रखा साहू,देवाशीष कर,अजीत कुमार,राज ललित प्रसाद,नसीम अंसारी सचिन कुमार शशांक कुमार विवेक कुमार युगल सिंह जमींल अंसारी मोमिन खातून सुरीला देवी बी.बी.दुबे जेरोम तीगा नरेंद्र मिंज इत्यादि उपस्थित थे | प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी महा सचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव ने दिया |
Related Post