अवैध रूप से गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार-अन्य कर्मचारी बोंड पेपर छूटे
अवैध रूप से गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार, अन्य कर्मचारी बोंड पेपर छूटे
कोडरमा :बीती रात कोडरमा जिला प्रशासन की टीम ने कार्यवायी करते एक डॉक्टर को अवैध गर्भपात मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कोडरमा जेजे कॉलेज के पास चेचाई स्थित वेदांता हॉस्पिटल में बीती रात को कोडरमा सीएस अनिल कुमार के नेतृत्व में छापा मारा गया. सूचना थी कि एक युवती से 7 महीने के गर्भ को पैसे के लालच में वेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर मुन्ना कुमार साव गर्भपात करवाने वाले हैं. उक्त जानकारी पर कोडरमा सीएस कोडरमा ने उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश के अनुसार एक टीम गठित कर उक्त अस्पताल पर छापा मारा गया एवं गर्भपात कराने वाली महिला सहित डॉक्टर को हिरासत में लिया गया. अन्य महिला कर्मचारियों को बौंड भराकर छोड़ दिया गया, वहीं इस दौरान अन्य पुरुष कर्मचारी भागने में कामयाब रहे. बाद में महिला जिसका गर्भपात का प्रोसेस किया जा रहा था उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवा कर विधिवत गर्भपात कराया गया एवं डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा घटते लिंग अनुपात को लेकर जिले की बदनामी हो रही थी जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्यवायी कर रही है. फिलहाल इस घटना में पकड़े गए डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उधर गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुन्ना कुमार साव ने अपने बचाव में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. छापेमारी अभियान में सिविल सर्जन अनिल कुमार, डॉ मनोज कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सना उस्मानी, डीडीएम पवन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, कोडरमा थाना के पुलिस टीम जिसमें महिला पदाधिकारी के अलावे सअनि मो इरसाद अहमद तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. वहीं कोडरमा थाना में इस मामले को लेकर कोडरमा के चिकित्सा प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है.
40 हज़ार में किया जा रहा था गर्भपात
कोडरमा वेदांता हॉस्पिटल के द्वारा अवैध रूप से महिला का गर्भपात किये जाने के मामले में बताया जाता है कि अस्पताल में इस तरह के काम करने वाले डॉक्टर मुन्ना कुमार साव एवं इनके अन्य सहयोगी अवैध रूप महिलाओं का गर्भपात कराते थे तथा इसके एवंज में काफी रूपया लेते थे. आज भी कुछ महिला को अपने अस्पताल में भर्ती किया था. इस बाबत यह भी बताया जाता है कि गर्भपात कराने पहुंची उक्त महिला को पहले चंदवारा स्थित कान्ती हॉस्पिटल ले गये जिसके बाद वेदांता हास्पिटल भेजा गया जहाँ इसके एवज में तीस हज़ार ओर दस हज़ार खून चढ़ाने के नाम पर लिया गया.
Related Post