कोडरमा के स्पाइसी होटल में पुलिस ने की छापेमारी

Crime

कोडरमा के स्पाइसी होटल में पुलिस ने की छापेमारी

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

देह व्यापार के आरोप में एक महिला सहित 10 गिरफ्तार, भेजे गये जेल
कोडरमा ।कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवायी करते कोडरमा थाना अंतर्गत बाघीटांड के स्पाइसी होटल में छापेमारी की और देह व्यापार के आरोप में एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को सभी को कोडरमा जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार सभी युवती, महिला व पुरुष बिहार के नवादा के निवासी बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघीटांड स्थित स्पाइसी हाउस होटल देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर बीती रात कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने छापेमारी कर संदिग्ध हालात में 4 युवती, एक महिला, होटल मैनेजर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया. प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में देह व्यापार की सूचना पर कार्रवाई की गई. होटल संचालक द्वारा होटल के बेसमेंट में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए 5 लोगों में दो पुलिस वाले भी शामिल हैं जो बिहार से शराब के साथ वेश्यावृत्ति के लिए कोडरमा पहुंचे थे. मौके से अवैध शराब और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए. मामले में पुलिस ने संजय कुमार पिता राजनंदन प्रसाद रजौली थाना तारगिल नवादा, मुकेश कुमार पिता मुंद्रिका प्रसाद कोर्ट के पीछे नवादा, धर्मेंद्र कुमार पिता नरेश प्रसाद, नवीन नगर नवादा, सुमन कुमार और पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं 4 युवती व एक महिला को भी हिरासत में लिया गया. ज्ञात हो कि दो माह पूर्व उक्त होटल के समीप ही दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. यह भी उल्लेखनीय हो कि बिहार में शराब बंदी के बाद से सीमावर्ती जिला कोडरमा अवैध शराब का अड्डा बन गया है और अब देह व्यापार का भी धंधा किया जा रहा है. इधर उद्भेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Related Post