ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार के लिप्त एक व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया

Crime

ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार के लिप्त एक व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया

रांची।राँची रेल मण्डल मे रेल टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान जारी है। उसी क्रम में  गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ राँची कि अपराध शाखा द्वारा आरपीएफ पोस्ट राँची के निरीक्षक डी शर्मा की देखरेख में लोकल पुलिस रातु के सहयोग से संयुक्त रूप से रेडियो स्टेशन रोड, काठी टांड़ चौक स्थित "अभिनव प्रज्ञा केंद्र" की दुकान में हेल्थ केयर के सामने, थाना-रातु जिला-रांची मे छापेमारी और तलाशी ली गई। उक्त दुकान का मालिक अभिनव नाथ मिश्रा, उम्र लगभग 26 वर्ष, पुत्र-राम लखन नाथ मिश्रा, निवासी- मकान नं. 75, बिजुलिया, थाना-रातु जिला-रांची पाया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 05 रेलवे ई-टिकट, मूल्य करीब रु. 5500/- पाया गया।  पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह अपने निजी आईडी से उक्त टिकटों को अन्य व्यक्तियों के लिए निकाला था। बाद मे टिकटों कि जब्ती करके उक्त अभिनव नाथ मिश्रा को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय राँची में पेश किया गया।

Related Post