पत्थर खदान में एसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी-भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Crime

पत्थर खदान में एसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गिरिडीह। जिले के गांडेय थाना क्षेत्र स्थित महादेवडीह पत्थर खदान में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटक को गिरिडीह पुलिस ने बरामद किया है।

खदान में बड़े पैमाने पर विस्फोटक के स्टॉक होने की गुप्त सूचना गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में स्वंय एसपी के नेतृत्व में पुलिस और खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की।  इस दौरान खदान में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गये 16 कार्टून जिलेटिन, पांच कार्टून डेटोनेटर सहित बड़े पैमाने पर वायर और अन्य विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस ने सभी विस्फोटक को जब्त कर लिया है।

वहीं पुलिस टीम के खदान पर छापेमारी करने पहुंचने के पूर्व ही माइंस संचालक मनीष जलान और माइंस मैनेजर मौके से भागने में सफल रहा। छानबीन के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि माइंस संचालक मनीष जालान अपने माइंस में विस्फोटक स्टॉक कर रखता था और उसे अन्य अवैध पत्थर खदानों में सप्लाई किया करता था। पुलिस की इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Related Post