दहेज को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट,घर से निकाला,मामला दर्ज

Crime

दहेज को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट,घर से निकाला,मामला दर्ज

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चतरा : विवाहिता से दहेज के रूप में रूपये की मांग व मारपीट करना पति को महंगा पड़ गया।ताजा मामला कुंदा थाना क्षेत्र के कोईता गांव का है जहां विवाहिता के तहरीर पर  पुलिस ने पति,देवर समेत 7 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। 
थाना क्षेत्र के कोईता निवासी संगीता कुमारी ने रविवार देर शाम थाने में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर घर से निकाल देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है।पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर बताया की उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व कोईता में उदय कुमार यादव के साथ हुई थी।शादी के दौरान पिता ने ससुराल वालों को तीन लाख रुपये नगद के अलावे उपहार स्वरूप अन्य सामान दिया था।शादी के कुछ वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा।उसके बाद ससुराल वालों ने को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।पूर्व में मोटरसाइकिल की मांग की गई जिसे हमारे घर वालों ने 1 लाख रूपये दिया उसके बाद पंचायत में ठीक ठाक से रखने को लेकर स्वीकार किया।कुछ महीने बाद फिर से रुपयों की मांग की जाने लगी जिससे विवाहिता असमर्थता जताई,और कहा घर वालों की स्थिति अच्छी नहीं है विवाहिता के द्वारा मना करने पर उसके साथ सभी ने बेरहमी से मारपीट भी किया और विवाहिता को घर से निकाल दिया।आवेदन पर थाना में पति,देवर समेत 7 को नामजद आरोपित बनाया गया है जिसमें उदय कुमार यादव,अजय कुमार यादव, कैलाश यादव, गणेश यादव, मंजू देवी,रेशमी देवी,बबिता देवी के खिलाफ केस दर्ज करवाई है।पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Related Post