तमिलनाडु में फंसे झारखंड के मजदूरों ने VIDEO जारी कर सीएम हेमंत सोरेन से लगायी सुरक्षित वापसी की गुहार
तमिलनाडु में फंसे झारखंड के मजदूरों ने VIDEO जारी कर सीएम हेमंत सोरेन से लगायी सुरक्षित वापसी की गुहार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
पूर्वी टुंडी(धनबाद)-- धनबाद जिले के तिलैया पंचायत व गिरीडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र के सिमरकोडी़ से तमिलनाडु मजदूरी करने गये पाँच मजदूरों ने वीडियो वायरल कर झारखंड सरकार से वापस घर लौटाने की मांग की है।पाँचों मजदूरों ने तमिलनाडु के कपडा फैक्ट्री से छुपते हुए बाहर निकलकर सुनासान झाडियों के बीच वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा है।रमेश कुमार महतो के भाई सुरज कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार को अपने भाई से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर फोन स्वीच ऑफ बता रहा है।उन्होंने आशंका जताई है कि फैक्ट्री मालिक शायद मोबाइल जब्त कर लिया होगा।उनके साथ अन्य मजदूरों का भी मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।मनियाडीह पंचायत के समिति सदस्य व जेबीकेएसएस नेता कनक गुप्ता ने बताया कि इनके साथ सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। ये पाँचों मजदूर तमिलनाडु में फंसे हुए हैं
Related Post