इंतजार में बरामदे में पड़ी गर्भवती महिला-देर रात बारिश बनी मुसीबत-चरमरा गई है स्वास्थ्य व्यवस्था - विकास सिंह
एमजीएम अस्पताल में तीन दिन से बिस्तर के इंतजार में बरामदे में पड़ी गर्भवती महिला ।
देर रात बारिश बनी मुसीबत।
चरमरा गई है स्वास्थ्य व्यवस्था - विकास सिंह
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर।स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह जिला स्थित एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है बिस्तर के अभाव में गर्भवती महिलाओं को बरामदे में रहना पड़ रहा है ऐसी ही घटना आज देखने को मिली भाजपा नेता विकास सिंह को किसी ने फोन कर बताया कि उसकी भतीजी गर्भवती है और तीन दिनों से बिस्तर के अभाव में गायनिक वार्ड के बाहर बरामदे में अपने घर से लाई हुई चादर में सो कर बिस्तर का इंतजार कर रही है सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचकर बिरसानगर की रहने वाली गुड़िया का हाल जाना मौके में गुड़िया के पिताजी भी मौजूद थे गर्भवती गुड़िया ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की तीन दिनों से मुझे बिस्तर नहीं मिल रहा है इस कारण बरामदे में बिस्तर मिलने का इंतजार कर रही हूं कल देर गुड़िया के ऊपर मुसीबत का पहाड़ उसे वक्त टूट पड़ा जब देर रात जोर से बारिश आरंभ हो जहां गुड़िया लेटी हुई थी वहां सीधे तेज रफ्तार से बारिश का पानी आने पर गुड़िया की परेशानी बढ़ गई रात अधिक होने के कारण गुड़िया समझ नहीं पा रही थी की पानी से अपने आपको और गर्भ में पल रहे बच्चे को कैसे बचाऊं गुड़िया धीरे-धीरे करके बगल में दूसरे ब्लॉक में जाकर बरामदे में शरण लेकर अपने और अपने गर्भ में पल रहे बच्चों को बारिश की पानी से बचाने का कार्य किया । गुड़िया से मिलने अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार को गुड़िया की तकलीफ से अवगत कराते हुए मामले की निंदा कर गुड़िया को अभिलंब बेड दिलाने की बात कही । विकास सिंह ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र के अस्पताल का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल हो रहा होगा ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post