देवघर के बाबा धाम से लौट रहे कांवरियों पर लुटेरों ने लातेहार में चलाई गोली, एक घायल

Crime

देवघर के बाबा धाम से लौट रहे कांवरियों पर लुटेरों ने लातेहार में चलाई गोली, एक घायल
 न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

लातेहार: बालूमाथ के हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल में बुधवार की देर रात सड़क लुटेरों ने एक बोलेरो वाहन पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में बोलेरो सवार दिलीप कुमार दांगी (28 वर्ष) पिता किशन देव दांगी (ग्राम डुमराडीह, तरहसी, पांकी) घायल हो गए. उनके हाथ में एक गोली लगी है. जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार दांगी अपनी पत्नी खुशबू देवी के साथ देवघर स्थित बाबा धाम पूजा करने गए थे. यहां से वे बोलेरो वाहन से लौट रहे थे. बुधवार की रात करीब नौ बजे  कारीमाटी के समीप सड़क लुटेरों द्वारा पेड़ काटकर मार्ग को अवरुध कर दिया गया था. यह देख दिलीप बोलेरो बैक कर वापस भागना चाहा. तभी सड़क लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू  कर दी. एक गोली दिलीप  के बाए हाथ में लग गई. गोली लगने से बोलेरो का टायर भी ब्लास्ट कर गया.  दिलीप ने हिम्मत दिखाते हुवे उसी अवस्था में गाड़ी को भगा दिया. किसी प्रकार वे हेरहंज के इनातू ग्राम तक पहुंच गए. यहां टायर निकलकर अलग हो गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना हेरहंज पुलिस को दी.

घटना की सूचना पाकर हेरहंज पुलिस इनातू ग्राम पहुंचकर घायल कावरिया  को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ ध्रुव कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.  दिलीप दांगी के हाथ से गोली निकाल दिया गया है.  घटना में बोलेरो में बैठे उसकी पत्नी बाल बाल बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Post