25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का किया ऐलान-भाकपा माओवादी संगठन
रांची : नक्सली जया की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का किया ऐलान
रांची:एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादियों के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है.
जानकारी के अनुसार धनबाद में कैंसर का इलाज करवा रही महिला नक्सली जया सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. भाकपा माओवादियों के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस रिलीज जारी कर झारखंड पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.
प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि धनबाद शहर एक निजी क्लीनिक में कैंसर का इलाज कर रही बिहार भाकपा माओवादी संगठन की झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य और क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ और तीन लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद जया दीदी को पुलिस अपने हिरासत में रखकर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दे रही है. जया दीदी के साथ गिरफ्तार शांति कुमारी और डॉक्टर पांडे को पुलिस ने हत्या की नियत से गायब कर दिया है.क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री जया दीदी पिछले कई दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इसकी वजह से धनबाद में वे अपना इलाज करवा रही थीं, लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से उनके बारे में सूचना पुलिस को मिल गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.प्रेस रिलीज में यह भी लिखा गया है कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी इसका पार्टी कड़ी भर्त्सना करती है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई को एक दिवसीय बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया जाता है. नक्सलियों ने अपने साथियों से अपील किया है कि वह जया हेंब्रम की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बंद को सफल बनाएं.
Related Post