गणेश उत्सव मानाने के विरोध मे विशेष समुदाय के द्वारा योगी सेना जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट
गणेश उत्सव मानाने के विरोध मे विशेष समुदाय के द्वारा योगी सेना जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट, थाना मे किया आवेदन, पुलिस जाँच मे जुटी
प्रवीण के पक्ष में कई संगठन के लोग थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की
बाल्मीकि नगर में लंबे समय से गणेश उत्सव मनता आ रहा है
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के छोटी मस्जिद लेन स्थित बाल्मीकि नगर (नगर पर्षद सफाई कर्मी कालोनी)में गणेश पूजा पंडाल बनाने को लेकर गुरुवार देर शाम दो समुदाय में झड़प हो गई है।
इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने मिलकर योगी सेना के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर के साथ मारपीट कर दी । इसके पश्चात प्रवीण के समर्थन में विभिन्न संगठन लोहरदगा सदर थाना पहुँच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामला को शांत करने को लेकर लोहरदगा सदर थाना परिसर में सीओ आशुतोष कुमार और सदर प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर बैठक कर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया |
योगी सेना लोहरदगा जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने बाल्मीकि नगर गणेश उत्सव पूजा पंडाल निर्माण को लेकर हुए विवाद में समुदाय विशेष के लोगों पर मारपीट करने का मामला लोहरदगा थाने में दर्ज कराया है।उन्होंने आरोप लगाया है, कि उसपर जानलेवा हमला किया गया। यही नहीं सौहार्द बिगड़ना की चेष्टा की गई। इस मामले को लेकर वह लोहरदगा थाने के पुलिस अधिकारी के साथ पूजा स्थल पहुंचे थे। बाल्मीकि नगर में दशकों से गणेश पूजा का आयोजन होते आ रहा है। विवाद के बाद थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी स्थल चयन के लिए मौके पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों के साथ वार्ता हुई। दोनों अधिकारी स्थल चयन के बाद जब लौटे, तो बाल्मीकि नगर के लोग और क्षेत्र के रहने वाले परवेज खान उनके भाई अरशद खान द्वारा पूजा नहीं होने देंगे, कहते हुए उन लोगों के साथ दो दर्जन से अधिक लोगों ने प्रवीण ठाकुर पर हमला कर दिया।
प्रवीण ने थाने में दिए गए अर्जी में कहा है कि थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी मौके से लौट जाने पर परवेज और अरशद दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद वसीम खान बेल्ट खोलकर पूजा करने वाले लोगों पर 25 से 30 लोगों की सहायता से मारपीट करने लगे। मारपीट में योगी सेन के प्रमुख प्रवीण ठाकुर के मुंह पर चोटें आई हैं।
वह बाल्मीकि नगरवासी के घर में घुसकर वह अपने को सुरक्षित किया।वह उन लोगों पर आरोप लगाया गया है, कि वह लोग गणेश पूजा नहीं करने देंगे करते हुए धमकी दी है।
योगी सेना जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने पुलिस से आग्रह किया है कि नामित लोगों के साथ अन्य जो मारपीट किए हैं। उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस को दिए गए अर्जी में योगी सेना के जिला प्रमुख ने इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम का उल्लेख किया है। अब देखना होगा की पुलिस क्या करवाई करती है की कहीं गणेश पूजा राजनितिक अखाडा तो नहीं बन जाएगी, बार बार ऐसा कृत्य से स्थानीय लोग काफ़ी नाराज है और धार्मिक आजादी छीनने का आरोप लगाया गया है |
Related Post