सिम बॉक्स मामले में ओडिशा पुलिस की रांची में रेड, सिम सेटअप बॉक्स समेत कई सामान जब्त

Crime

सिम बॉक्स मामले में ओडिशा पुलिस की रांची में रेड, सिम सेटअप बॉक्स समेत कई सामान जब्त

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: सिम बॉक्स मामले में स्पेशल स्क्वॉयड एसीपी हिमांशु स्वाई एवं एसीपी केपी मिश्रा के नेतृत्व में दस लोगों की टीम ओडिशा से राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंची. भुवनेश्वर लक्ष्मीसागर थाना क्षेत्र के महादेव नगर से गिरफ्तार राजू मंडल को लेकर पहुंची पुलिस ने नामकुम, लोअर बाजार थाना और खादगढ़ा ओपी पुलिस की सहायता से रोड नंबर-15 स्थित हाजी सुहैल के घर में छापामारी की, जहां राजू मंडल ने भाड़े पर फ्लेट ले रखा था. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, तकनीकी शाखा, साइबर सेल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की. छह घंटे की छापेमारी के बाद पुलिस ने उसके फ्लैट से 5 सिम सेटअप बॉक्स सहित अन्य सामान जब्त किए. शाम सवा सात बजे पुलिस जब्त सामानों का बड़ा थैला, एक सूटकेस, एक पिट्ठू बैग एवं एक इन्वर्टर सेट लेकर ऑटो से बाहर निकली. इसके कुछ देर बाद सुरक्षा घेरे में राजू मंडल को लेकर टीम बाहर निकली एवं अपने साथ ले गयी.

एसीपी ने बताया कि 16 अगस्त को ओडिशा पुलिस ने सिम बॉक्स रैकेट का खुलासा करते हुए राजू मंडल को गिरफ्तार किया था. पांच दिनों की रिमांड पर पूछताछ करने पर उसने भुवनेश्वर, कटक और रांची में सिम बॉक्स संचालित करने की बात कही. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भुवनेश्वर से सात एवं कटक से पांच सिम सेटअप बॉक्स, दो रिजर्व सिम बॉक्स, सैकड़ों सिम, राउटर सहित अन्य सामान जब्त किया था. राजू मंडल के इनपुट पर पुलिस मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंची. बांग्लादेश सहित अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के बारे में एसीपी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. 
राजू मंडल ने पूछताछ में बताया कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड अशदुर जमाल है, जो बांग्लादेश का रहने वाला है.

Related Post