डायन भूत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने दो लोगों की की पिटाई

Crime

डायन भूत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने दो लोगों की की पिटाई

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चतरा : लावालौंग पुलिस प्रशासन के लाख कोशिसों के बावजूद भी अंधविश्वास ग्रामीण क्षेत्रों में थमने का नाम नहीं ले रहा।डायन भूत जैसे कुप्रथा को हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है।इसके बाद भी अंधविश्वास में लोग डायन भूत बताते हुए अपने रिश्ते भूल जा रहे हैं और मार पीट कर रहे हैं। इसी तरह का एक ताजा तरीन मामला लावालौंग थाना के बरहेद गांव से सामने आया है।जहा पर धनेशर गंझु और मनेशर गंझू को भूत लगाने के आरोप में गांव का ही कुछ लोग मिल कर पिटाई कर दिया है।इस बात की जानकारी देते हुए धनेश्वर गांझु के ने बताया कि मेरा और मेरे बड़ भाई को हम दोनो को डायन बिसाही बताते हुए कैलाश गंझु, छठू गंझु,तुलसी गझु, मिथलेश गंझु रंजीत गंझू, झरनी देवी, बालेश्री देवी, इंद्रावे गंझू, मोहन, गंझू, उमेश गंझू ने उग्र हो कर लाठी डंडे से जम कर पीटाई कर दिया है मारपीट करते देखकर कई ग्रामीण बचाने गए इस कर्म में गांव के मुरारी गंझू,गोपाल गंझू शाखो को भी पीट कर दिया है।और पिटाई करने बाद सभी लोग पुलिस आने की सूचना मिलते फरार हो गया है।वही मार पीट में धनेश्वर और मनेसर गंझू को काफी अंदरूनी छोटे आई है।जिसके कारण दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वही इस घटना के सूचना पाकर मौके पर लावालौंग पुलिस पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है।वहीं थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे में प्राप्त आवेदन के आधार पर करवाई किया जाएगा।

Related Post