धनबाद में तीन अखाड़ा कमिटी के लोग भिड़े- पथराव में दर्जनों घायल- पुलिस ने संभाला मोर्चा

Crime

धनबाद में तीन अखाड़ा कमिटी के लोग भिड़े, पथराव में दर्जनों घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा


धनबाद : मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान धनबाद में 3 कमेटियों के बीच झड़प हो गई. जिसमें दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह 3 अखाड़ा कमेटियों के बीच झड़प हुई. जिसमें दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने एहतियात बरतते हुए मोर्चा संभाल लिया है.


पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

सूचना के अनुसार तीनों अखाड़ों के लोग झरिया के कतरास मोड़ के चौथाईकुली से उपरकुली तक उत्पात मचाते रहे. कमिटियों के बीच हुए इस पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं उनसे पूछताछ की जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मुहर्रम को लेकर पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. अहले सुबह ही यह घटना होने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. पुलिस ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है. वहीं हर गतिविधि पर नजर रख रही है. सिंदरी डीएसपी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने के बाद वहीं कैंप कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिससे कि मुहर्रम शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

Related Post