दूसरे की जमीन का फर्जी कागजात बनाकर लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार…
दूसरे की जमीन का फर्जी कागजात बनाकर लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार…
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
राँची।नामकुम के खरसीदाग ओपी पुलिस ने दूसरे की जमीन का फर्जी कागजात बना कर बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोपी प्रदीप कुमार प्रसाद, वर्तमान पता डूंगरी डुप्लेक्स नंबर 11 एवं स्थाई पता अंबेडकर पथ, सरस्वती विहार कॉलोनी पटना बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले में तुम्बागुटू करमटोली निवासी प्रकाश नायक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार डूंगरी मौजा में बिहार पटना निवासी रामनंदन प्रसाद पिता स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद की 18.6 डिसमिल जमीन है।जिसे प्रदीप कुमार की पत्नी रंजना प्रसाद ने 2009 में किराए पर लिया था। दस साल रहने के बाद भी किराया नहीं देने पर उन्होंने मकान ख़ाली करवा दिया। जिसके बाद प्रदीप ने मालिक के आधार कार्ड एवं अन्य कागजातों में फर्जीवाड़ा कर प्रकाश नायक से उक्त जमीन को बेचने के लिए 8.7 लाख रुपए लिए। प्रकाश ने जब कागजात की जांच की तो फर्जी निकला इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली की प्रदीप ने 35 लाख रुपये चुटिया निवासी मदन सिंह एवं अन्य लोगों से भी पैसे ठगे हैं।सभी ने मिलकर बहाना बनाकर प्रदीप को बुलाया गया।उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रकाश के प्राथमिकी में मदन सिंह एवं रामनंदन प्रसाद का आवेदन भी अटैच किया गया है।
Related Post