उत्तरप्रदेश से गिरिडीह आकर साइबर ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने उसके चार सहयोगियों के साथ किया गिरफ्तार

Crime

उत्तरप्रदेश से गिरिडीह आकर साइबर ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने उसके चार सहयोगियों के साथ किया गिरफ्तार

गिरिडीह। उत्तरप्रदेश से गिरिडीह आकर साइबर ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया। इन पांचों साइबर अपराधियों को पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र से साइबर ठगी करते गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के देवाटांड निवासी अमजद अंसारी उर्फ डबलू एवं खुर्शीद अंसारी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र करिहारी निवासी मोहन मंडल, डुमरी के कुष्टो नावाडीह निवासी विक्की मंडल और सरिया थाना क्षेत्र के चिरुआं, चिचाकी निवासी मोजाहीद बर्तमान निवासी शामिल है।

मोजाहीद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल महजीद बाडा, अब्दुल्ला शाखा बाजार का रहने वाला है। प्रतिविम्ब पोर्टल के माध्यम से एसपी दीपक शर्मा को मिली सूचना पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए  इन पांच साइबर शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 3 एटीएम, 2 पेन कार्ड, 13 सिम और 13 आधार कार्ड जप्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मोबाईल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते है। लडकी से न्युड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लडकी उपलब्ध कराने का झाँसा देकर, लिंक भेज कर पैसा ठगी करते है एवं एयरटेल पैमेंट बैंक एवं कुरियर सर्विस का कस्टमर केयर सर्विस बन कर ठगी करते है।

साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित  टीम में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी अजय कुमार, पु०अ०नि० रामप्रवेश यादव, पु०अ०नि० पुनीत कुमार गौतम, स०अ०नि० गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता, आरक्षी अरूण कुमार शामिल थे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना कांड संख्या 32/2024 में कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Related Post