नामी कोचिंग सेंटर खान स्टडीज सेंटर-ज्ञान विंदू कोचिंग सेंटर -मैथ मस्ती क्लासेस -में बहुत अनियमता पाई गई सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर

Crime

नामी कोचिंग सेंटर खान स्टडीज सेंटर, ज्ञान विंदू कोचिंग सेंटर , मैथ मस्ती क्लासेस -में बहुत अनियमता पाई गई सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर

पटना-दिल्ली की एक कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में डूबने से 3 छात्रों की मौत के बाद पटना जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है । मंगलवार को पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर के नेतृत्व में पटना अग्निशमन , शिक्षा विभाग , पटना नगर निगम और स्थानीय थाना ने जांच अभियान चलाया । इस दौरान पटना के नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक तकरीबन 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की गई।  इस जांच में पटना की नामी कोचिंग सेंटर खान स्टडीज सेंटर, ज्ञान विंदू कोचिंग सेंटर , मैथ मस्ती क्लासेस की जांच की गई । पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के अनुसार जांच में बहुत अनियमता पाई गई है । कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी का ख्याल नही रखा गया है । जगह के अनुसार भीड़ बहुत अधिक है । सीढ़ियों में रेलिंग नहीं है । छात्रों की क्लास रूम अभी हाफ कंट्रक्टेड बिल्डिंग में ही चलाया जा रहा है । एसडीएम के अनुसार खान स्टडीज सेंटर से कुछ कागजात मांगे गए है जो कल उनके द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा । पूरी जांच हो जाने के बाद रिपोर्ट दी जाएगी ।

Related Post