गढ़वा में ईडी की टीम ने चार्टर्ड एकाउंटेंट हृदयानंद तिवारी के आवास पर चिपकाया इश्तेहार

Crime

गढ़वा में ईडी की टीम ने चार्टर्ड एकाउंटेंट हृदयानंद तिवारी के आवास पर चिपकाया इश्तेहार

गढ़वा: टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में रांची ईडी की टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची. गढ़वा थाने के रंका-बौलिया गांव निवासी गोरखनाथ तिवारी के पुत्र हृदयानंद तिवारी के गढ़वा केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित आवास पर टीम ने इश्तेहार चिपकाया. गढ़वा बस स्टैंड और कचहरी सहित विभिन्न जगहों पर ईडी की टीम द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया.

जेल में बंद वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में चिपकाया इश्तेहार

बताया गया कि मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से संबंधित मामलों में यह इश्तेहार चिपकाया गया है. गढ़वा निवासी हृदयानंद तिवारी दिल्ली में चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. वहां रियो-42/1, शॉप प्लॉट, पांडव नगर, दिल्ली 110092 में उनका आवास है. हृदयानंद तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट मुकेश मित्तल से वीरेंद्र राम को मिलवाया था. मित्तल के कार्यालय में हृदयानंद तिवारी सहयोगी के रूप में कार्य करते थे.

Related Post