एक दर्जन छात्र छात्राओं से ढाई लाख रुपए की ठगी

Crime

एक दर्जन छात्र छात्राओं से ढाई लाख रुपए की ठगी

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चतरा : नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर शहर के विभिन्न मोहल्लों के एक दर्जन छात्र-छात्राओं से ढाई लाख रुपए की ठगी की गई है। बुधवार को ठगी के शिकार हुए छात्र-छात्राएं शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे। थाना पहुंचे छात्र सोनू कुमार, आकाश कुमार, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी, रीता कुमारी, प्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, श्वेता कुमारी, आरती कुमारी आदि ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला नीतीश कुमार नामक युवक एमवाईएल ऑर्गेनिक नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर सभी से 15-15 हजार रुपए की ठगी कर लिया है। नीतीश कुमार के द्वारा हम सभी को बताया गया था कि कंपनी में 15 हजार रुपए लगाइए और इसके बाद सभी लोग महीने का 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। उसके झांसे में आकर सभी ने एक मुश्त 15-15 हजार रुपए कंपनी के नाम पर नीतीश कुमार को दे दिए। पैसा लेकर नीतीश कुमार टाल मटोल करने लगा। वह अब किसी का फोन भी नहीं उठाता है और ना ही बात करता रहा है। छात्र-छात्राओं के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post