रांची में स्पेशल ब्रांच के सबइंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की निर्मम हत्या चिंताजनक-अन्नपूर्णा देवी

Crime

रांची में स्पेशल ब्रांच के सबइंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की निर्मम हत्या चिंताजनक-अन्नपूर्णा देवी

रांची:  राजधानी रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की बेखौफ अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने गहरा दुःख जताते हुए इस घटना को काफी चिंताजनक बताया है। उन्होंने रांची पुलिस से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से आहत अन्नपूर्णा देवी ने झामुमो - कांग्रेस के गठबंधन वाली हेमंत सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। जिस पुलिस फोर्स के हाथ में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी है वह खुद आज सुरक्षित नहीं है। पूरे राज्य में भय और असुरक्षा का माहौल है, लेकिन हेमंत सरकार अपराध पर नियंत्रण को लेकर बिल्कुल संवेदनहीन हो चुकी है। लगातार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है। खुलेआम अपहरण, हत्या, बलात्कार, बालू तस्करी, अवैध खनन और नशे का कारोबार फल- फूल रहा है। अपराधियों के मन से कानून का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है। प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आज आदिवासी समाज ही अपराधियों से सबसे ज्यादा त्रस्त है। भ्रष्टाचार में लिप्त इस निकम्मी सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक की जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस भी नहीं। बस अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सत्ता के नशे में चूर हेमंत सरकार चैन की बंसी बजा रही है। लेकिन ये लोग भूल गए हैं कि जिस जनता को इन्होंने अपराधियों के रहमो-करम पर छोड़ दिया है, वही जनता जब इनसे इनकी ज्यादतियों का हिसाब मांगेगी तब ये मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। जनता मालिक है और वह सबकुछ देख रही है।

Related Post