देवरी ओपी क्षेत्र में छापामारी-35 लीटर देशी शराब और 400 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट

Crime

देवरी ओपी क्षेत्र में छापामारी,35 लीटर देशी शराब और 400 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट

पलामू।हुसैनाबाद के देवरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपही मंजुराहा के मंजुराहा ढोढा के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी छापामारी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापेमारी में करीब 35 लीटर देशी महुआ शराब और शराब बनाने वाले उपकरणों एवं बर्तनों को जब्त किया गया। साथ ही, करीब 400 किलोग्राम जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान मुंसी मेहता, उम्र 35 वर्ष, पिता रामवृक्ष मेहता, निवासी बलीबीघा, थाना हुसैनाबाद (देवरी ओपी), जिला पलामू के विरुद्ध हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 172/24, दिनांक 28.07.2024 के तहत धारा 272/274/275/292 बी०एन०एस० एवं 47 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मुंसी मेहता छापेमारी के दौरान फरार हो गया।
इस छापेमारी दल का नेतृत्व देवरी ओपी के प्रभारी बबलु कुमार कर रहे थे। उनके साथ स०अo निo अखिलेश कुमार, हवलदार बासुदेव महतो, आरक्षी रामचंद्र सिंह, दिनेश कुमार रवि और जितन कुमार मंडल शामिल थे। इस कानूनी कार्रवाई से देवरी ओपी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सख्ती से कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है।

Related Post