सीमेंट छड़ व्यापारी से लूट का प्रयास मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार हथियार, गोली समेत वाहन जब्त
सीमेंट छड़ व्यापारी से लूट का प्रयास मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
हथियार, गोली समेत वाहन जब्त
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
कोडरमा। जिले के झुमरीतिलैया थाना अंतर्गत गुमो स्थित सीमेंट-छड़ का व्यापारी संतोष साव (पिता सुरेंद्र साव) से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है। उक्त व्यापारी जब तगादा कर दुकान पहुंचा तभी गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उसपर हथियार तान दिया था जिसके बाद पड़ोस में खड़े युवकों ने अपराधियो पर हमला बोल दिया था व एक अपराधी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया था। वहीं अन्य मौके से फरार हो गए। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन कर घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि तिलैया थाना अंतर्गत गुमो चौक के पास अपराधियों के द्वारा लूट का प्रयास किया जा रहा था जहाँ से एक अपराधी अमित सिह उर्फ गोड्डा को हथियार एवं गोली के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से हथियार एवं गोली को जप्त किया गया। इस संदर्भ में संतोष कुमार साव के द्वारा तिलैया थाना में लिखित आवेदन दिया गया जिस पर तिलैया थाना काण्ड सं 207/24 अभियुक्त अमित कुमार उर्फ गोड्डा, उम्र-34 वर्ष, पिता स्व प्रदीप सिंह, सा विशुनपुर, थाना-विहटा, जिला-पटना (बिहार) वर्तमान हिल ऐरिया रोड नं 07. बरियातु, थाना बरियातु, रांची एवं अन्य के विरुद्ध काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त अमित सिह उर्फ गोड्डा के पास से हथियार एवं गोली के अलावे मोबाईल एवं उसके निशानदेही पर काण्ड में प्रयुक्त इंडिगो कार (टाटा कंपनी का) तथा पकड़ाये अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ गोलु के निशानदेही पर लाल काला रंग का पैसन प्रो मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। अमित सिह उर्फ गोड्डा एवं राजकुमार सिंह उर्फ गोलु के अपराध स्विकारोक्ति ब्यान के आधार पर घटना मे प्रयुक्त हथियार एवं गोली को उपलब्ध कराने वाले अपराधी समीर श्रीवास्तव एवं निखिल सिह को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 1 एक देशी कट्टा, 315 बोर का 03 जिन्दा कारतुस, टाटा इंडिगो कार, पैशन प्रो मोटरसाईकिल, मोबाईल-05, हेलमेट-01 को जब्त किया है। इन अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से मामले दर्ज हैं।
छापामारी दल में विनय कुमार, पुनि सह थाना प्रभारी तिलैया थाना, निताय चन्द्र साह, पुअनि तिलैया थाना, प्रमोद कुमार सिंह, सअनि तिलैया थाना व तकनीकी शाखा के कर्मी एवं पैंथर जवान की भूमिका रही।
Related Post