भाजपा नेता झारखंड में ‘गिद्धों’ की तरह मंडरा रहे हैं ----सोनाराम सिंकु

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा-जगन्नाथपुर विधायक  सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड कार्यालय के समक्ष भव्य रैली निकाल पूरे गाजे बाजे के साथ  मंत्री  दीपिका पांडे सिंह, बेबी देवी एवं  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन की धर्म पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भव्य  स्वागत में एकत्रित रहे। कांग्रेस सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट दिखे। मौके पर जगन्नाथपुर विधायक  सोनाराम सिंकु ने भाजपा पर  निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 12 से अधिक मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने के लिए उसके पीछे पड़े हैं ।  उन्होने कहा कि भाजपा नेता झारखंड में ‘गिद्धों’ की तरह मंडरा रहे हैं। ''आगामी चुनावों के मद्देनजर देशभर से भाजपा की टोली झारखंड में प्रवेश कर रही है।भाजपा के बड़े नेता झारखंड में घूम रहे हैं और लोगों को हिंदू-मुस्लिम, आदिवासी-गैर आदिवासी, पिछड़ा-अगला के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post