मझगांव विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में नहीं रहे, बिजली विभाग को दिए हैं सख्त हिदायत:निरल पूर्ति
मझगांव विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में नहीं रहे, बिजली विभाग को दिए हैं सख्त हिदायत:निरल पूर्ति
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
मझगांव प्रखंड के माहलीपोखर गांव के कोचासाई टोला में रविवार को नए ट्रांसफार्मर का विधायक ने किया उद्घाटन
मझगाँव: अब मझगांव विधानसभा के कोई भी गांव अंधेरे में नहीं रहेगा। यह बातें मझगांव माहलीपोखर गांव के कोचासाई टोला में रविवार को नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री निरल पूर्ति ने कहा। विधायक ने कहा कि माहलीपोखर के कोचासाई टोला में बिजली नहीं रहने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने की थी । इसके बाद संबंधित विभाग से संपर्क कर तत्काल ही नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया गया। जिसको आज बदलकर गांव में बिजली सप्लाई की गई। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिया गया है कि मझगांव विधानसभा के किसी भी गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो रहा हो तो तत्काल ही उसे बदल दिया जाए। विधानसभा की एक भी गांव अंधेरे में ना रहे ऐसा प्रयास किया जा रहा है। आज बिजली लोगों की जरूरत बन चुका है। झारखंड सरकार भी गरीबों की जरूरत को देखते हुए सभी प्रकार की सुविधा देने का प्रयास कर रही है। सालों से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले गरीबों को हेमंत सोरेन ने बिजली का पुराना बिल माफ कर दिया है। साथ ही 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को एक रूपए भी बिजली बिल भुगतान करना नहीं पड़ेगा। यह सिर्फ आदिवासी के बेटा ही गरीबों के समस्या को समझ सकता है। क्योंकि आज बिजली से बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल सुमित अन्य जरूर जुड़ गई है। इसीलिए गरीब से गरीब व्यक्ति के घर तक बिजली पहुंचे और सभी उजाले में रहे इसका प्रयास झारखंड सरकार कर रही है। बिजली पहुंचाने से स्थानीय ग्रामीण काफी खुश नजर आए और विधायक को दुआएं दी। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post