Jharkhand Election 2024: डुमरी के अलावा बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे जयराम कुमार महतो, JLKM के अब तक 74 प्रत्याशी घोषित
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसके पूर्व वह डुमरी से भी नामांकन कर चुके हैं. हाल ही में उनकी पार्टी में शामिल हुए गोमिया के गुनानंद महतो को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह पर अमरेश महतो को टिकट दिया गया है. रांची सीट में प्रत्याशी बदला गया है. पूर्व में प्रेम नायक को दिया गया था. अब उनकी जगह राजकिशोर महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. जेएलकेएम द्वारा अब तक 74 सीटों पर प्रत्याशी दिए गए हैं.
नौ विधानसभा सीटों पर आज प्रत्याशी घोषित
बेरमो-जयराम कुमार महतो
चंदनकियारी (एससी)- अर्जुन रजवार
खिजरी (एसटी)-सरिता तिर्की
गोमिया- अमरेश महतो
लिट्टीपाड़ा(एसटी)-मार्क बास्के
सारठ-अजहर अंसारी
जामा(एसटी)-देबिन मुर्मू
मांडू-बिहारी महतो
शिकारीपाड़ा(एसटी)-अबिनाश हेंब्रम
रांची-राजकिशोर महतो
81 विधानसभा सीटों में 74 पर उतारे प्रत्याशी
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से अब तक 74 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है. शुक्रवार को नौ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए. इनमें केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो बेरमो से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान पार्टी जल्द
करेगी.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post