लालमुनी पुरती ने की 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत 600फिट पक्की नाली निर्माण का शिलान्यास

Politics

 नाली और चारदीवारी के शिलान्यास से ग्रामीणों में खुशी की लहर

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा: आज सदर प्रखंड के बाइहातू गांव में लालमुनी पुरती, जिला परिषद ने 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत 600फिट पक्की नाली निर्माण का शिलान्यास ग्रामीणों संग किया। ग्रामीणों की मांग पर नाली बनवाया जा रहा है, जिससे गांव का पानी गांव के बाहर खेतों में जायेगा। साथ ही बदुरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उलिहातू रोड किनारे स्थित है, बच्चें रोड पर खेलते हैं, बच्चों को दुर्घटना का खतरा है, अविभावकों की मांग पर विद्यालय चहारदीवारी का आज शिलान्यास किया गया। चारदीवारी बनने से बच्चें सुरक्षित रहेंगे। मौके पर मुखिया विजय सिंह देवगम, पूर्व सैनिक हरिचरण पाडेय, मुंडा ठाकुर सिंह पुरती, उप मुखिया वंदना बिरुली, मेट गांगी बिरुली, रुइबरी पुरती, सुखमती पुरती, विद्यालय शिक्षक, उदय पुरती, महेश पुरती, डोमेया पुरती, जीवा पुरती, घनश्याम गोप, सोना सामंत, आशा सामंत आदि ग्रामीण उपस्थित हुए।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post