सदर प्रखंड के टोटो गांव में स्थित धोनी आश्रम में चार शौचालय का शिलान्यास

Politics

चाईबासा: शिलापट का अनावरण करते जिला परिषद सदस्य श्रीमती लालमुनी पुरती व अन्य 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा। पांचवा वित योजना के तहत  प्रखंड अंतर्गत टोंटो स्थित धोनी आश्रम परिसर में जिला परिषद सदस्य श्रीमती लालमुनी पुरती के द्वारा चार शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है ।रविवार को जिला परिषद सदस्य लालमुनी पुरती के द्वारा शौचालय का फीता काट कर शिलान्यास किया गया और शिलापट का अनावरण भी किया। 

इस अवसर पर श्रीमती लालमुनी पुरती ने कहा कि धोनी आश्रम के पुजारी जूनाय बानरा और अर्जुन बानरा के निवेदन पर आश्रम परिसर में 4 शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दो महिला और दो पुरुष के लिए है।उन्होंने कहा कि आश्रम में आने वाले महिला और पुरुषों श्रद्धालुओं को शौच और लघुशंका के लिए काफी परेशानी हो रही थी। 

श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते  हुए और परेशानी को दूर करने के मकसद से  4शोचालयका निर्माण कराया जा रहा है ।उन्होंने संवेदक को गुणवतापूर्ण और समय पर काम करने का आदेश दिया।

 इससे पूर्व मोची साइ में भी नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। वहां के लोगों को पानी निकासी में काफी परेशानी हो रही थी।मोचीसाइ के लोगों के आग्रह पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है ।इस अवसर पर धोनी आश्रम के पुजारी जुनाय बानरा, अर्जुन बानरा, लक्ष्मण राम, विशाल यादव, विजय देवगन, गंगाराम बिरुली, और भारी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post