सारंडा जंगल के बंद माइंस को खोले जाने की प्रक्रिया की जानी चाहिए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्यहित,जनहित एवं समाज के उत्थान के लिए बंद माइंस को जल्द से जल्द खोलना चाहिए -निसार अहमद
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा। नोवामुंडी के समाजसेवी सह शिक्षाविद् व कांग्रेस पार्टी वरीय कार्यकर्ता, निसार अहमद ने पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के बंद माइंस को खोले जाने की मांग झारखण्ड सरकार से की है ।
उन्होंने राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा है कि एशिया महादेश का सबसे बड़ा सारंडा जंगल के बंद माइंस को खोले जाने की प्रक्रिया की जानी चाहिए।सारंडा की धरती में प्रचुर मात्रा में खनिज है।
खनिज संपदा का आकलन नहीं किया जा रहा है ।परिणाम स्वरूप बेरोजगारी, भूखमरी, चोरी, डकैती सबसे ज्यादा अभी यही चल रहा है। अभी के युवाओं के पास यहां पर काम नहीं है, वेरोजगारी के कारण वे काम का तलाश में भटक रहे हैं ।
परिणाम स्वरूप चोरी डकैती भूखमरी ज्यादा देखा जा रहा है। युवाओं को काम नहीं के बराबर है ।कई लोग काम के लिए तरस व भटक रहे है अतः झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्यहित,जनहित एवं समाज के उत्थान के लिए बेरोजगारी की समस्या को हल करनी चाहिए तथा बंद माइंस को जल्द से जल्द खोलना चाहिए ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post