झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अकिल अख्तर, 28 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
साहिबगंज-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. 28 अक्टूबर को वे पाकुड़ विधानसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कोटालपोखर राजबाड़ी स्थित अपने आवासीय परिसर में उन्होंने पत्रकारों को ये जानकारी दी.
पाकुड़ को बनाएंगे मॉडल विधानसभा
अकिल अख्तर ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन के बाद उनका लक्ष्य रहेगा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करना. अगर वे यहां ये चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो पाकुड़ विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाएंगे. यहां पर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त की जाएंगी. पाकुड़ में जिस प्रकार भ्रष्टाचार फैला है, उसे खत्म करना है. यहां के लोगों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाना है.
आजसू से दे चुके हैं इस्तीफा
अकिल अख्तर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने जुलाई-2024 में आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को पत्र लिखकर दी थी.
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को हराकर की थी जीत दर्ज
अकिल अख्तर पहली बार 2009 में पाकुड़ विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर झारखंड विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को विधानसभा चुनाव में हराया था. इस बार विधानसभा चुनाव में वे समाजवादी पार्टी से किस्मत आजमाएंगे.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post