Former Union Minister Anurag Thakur;-पलामू में गरजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा-झामुमो ने झारखंड को लव जिहाद और लैंड जिहाद का नासूर बना दिया

Politics

Former Union Minister Anurag Thakur:-पलामू में गरजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा-झामुमो ने झारखंड को लव जिहाद और लैंड जिहाद का नासूर बना दिया

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता  

पलामू : भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड में जनकल्याण की नही बल्कि जेहाद की सरकार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संरक्षण में लव जेहाद से लेकर लैंड जिहाद तक चल रहा है. मासूम आदिवासी बच्चियों को लव जिहाद मे फंसाने हेतु बांग्लादेशी और रोहांगियां घुसपैठियों द्वारा रैकेट चलाया जा रहा है. मूलवासियों का जमीन लूटा जा रहा है.जिससे राज्य की डेमोग्राफी बदलते जा रही है.प्रदेश का अस्तित्व खतरे में पड़ते जा रहा है. श्री ठाकुर सोमवार को विश्रामपुर विस क्षेत्र के उंटारी प्रखंड मुख्यालय में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली के सभा में उमड़ी महती भिड़ को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने झारखंड सरकार पर चुनचुन कर हमाल बोला. कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में लूट की छूट दे रखी है. प्रदेश के खनिज संपदाओं को लुटा जा रहा है. जल जंगल जमीन को बेचा जा रहा है. यह सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं की भी राशि का बंदरबांट कर रही है. कांग्रेस के एक सांसद के पास से साढ़े तीन करोड़ रुपया बरामद हुआ.राज्य के एक मंत्री के पीए के नौकर के पास से करोड़ों रुपए मिले. श्री ठाकुर ने उत्पाद सिपाही भर्ती के अभियार्थियो की मौत पर भी राज्य सरकार को घेरा.कहा कि इनकी गलत नीतियों के कारण 17 घरों का चिराग बुझ गया. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. इसलिए झारखंड में परिवर्तन जरूरी है. यह परिवर्तन सत्ता के लिय नहीं बल्कि जनसेवा और विकास के लिए होगा. भाजपा ने अलग झारखंड बनाया है और भाजपा ही राज्य का विकास करेगी.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि इस सभा के माध्यम से आप सभी संकल्प लीजिए की राज्य की खुशहाली के लिए सत्ता का परिवर्तन करेंगे.और यह परिवर्तन सत्ता से ज्यादा व्यवस्था के लिए होगा.

पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जैसे हमने विश्रामपुर विस क्षेत्र का विकास किया है,वैसे ही भाजपा प्रदेश की सत्ता में आई तो झारखंड का भी पूर्ण विकास होगा.उन्होंने केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. सभा को कार्यक्रम प्रभारी सह चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, भाजपा नेत्री संध्या सिंह, भाजपा गढ़वा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद मेहता,टिकैत चौबे, निभाकर नारायण पांडेय आदि ने भी संबोधित किया.सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व संचालन जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने किया.

मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विपिन बिहारी सिंह, रामाशीष यादव, जवाहर पासवान, रूपा सिंह, नरेंद्र कुमार पांडेय, विजेंद्र पाठक, धर्मदेव सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, विकास प्रीतम, रामाशीष यादव, इदरीश हवारी, बबन राम,अमरेश तिवारी, सुशील ठाकुर, मनोज सिंह, रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, सुरेंद्र नाथ तिवारी, नीरज तिवारी, अमित प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.
संकल्प महासभा के दौरान कई लोग आज भाजपा में शामिल हुए. जिसमें खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय, कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव मनोज शुक्ला, पूर्व पार्षद भारदूल चौधरी, रामप्यारे विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा व चतुरी राम का नाम प्रमुख है. सभी को पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post