झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेले का आमंत्रण

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

रांची-झारखंड के रांची जिले में 18 और 19 अक्टूबर को प्रसिद्ध मुड़मा मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति (मुड़मा) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिला और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. रांची जिले के मांडर प्रखंड में दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. इसमें समृद्ध आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.  

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज सोमवार को झारखंड मंत्रालय में ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति (मुड़मा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को राजकीय परंपरागत ऐतिहासिक पाड़हा जतरा समारोह (मुड़मा मेला) के अवसर पर आयोजित पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति, मुड़मा के मुख्य संयोजक धर्मगुरू बंधन तिग्गा और अध्यक्ष जगराम उरांव उपस्थित थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post