Jharkhand Assembly Election: बीजेपी ने 12 सीटों पर आधी आबादी को दिया मौका, दो सीटों पर पूर्व सीएम की पत्नियां
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
Jharkhand Assembly Election: रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें बीजेपी ने 12 सीटों पर आधी आबादी को उतारा है. इनमें दो सीटों पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और मधुकोड़ा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है. एनडीए में बीजेपी को कुल 68 सीटें मिली हैं, जबकि आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा (आर) को चतरा सीट दी गयी है.
12 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने इस बार 12 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें पोटका से मीरा मुंडा, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, जमुआ से डॉ मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, कोडरमा से डॉ नीरा यादव, चाईबासा से गीता बलमुचू और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया गया है. जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू झारखंड के पूर्व सीएम और ओड़िशा से राज्यपाल रघुवर दास की बहू हैं.
दो पूर्व सीएम की पत्नियां भी चुनाव मैदान में
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य के दो पूर्व सीएम की पत्नियों को भी उतारा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा हैं. इन्हें पोटका से टिकट मिला है. पूर्व सीएम मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झामुमो से बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. धनवार से बाबूलाल मरांडी और सरायकेला से चंपाई सोरेन चुनाव लड़ेंगे.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post