चाईबासा नगर परिषद ने की मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत शहरी क्षेत्र में आवासित मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तत्वावधान में स्वीप गतिविधि तहत संध्या वेला को चाईबासा नगर परिषद कार्यालय की सहभागिता पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान रैली में शामिल स्थानीय जनों के द्वारा राहगीरों सहित वहां आस-पास के लोगों को मतदान तिथि 13 नवंबर 2024 के संदर्भ में जानकारी दी गई तथा मतदान तिथि के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर लोगों से अपील किया गया कि मतदान तिथि को वोट डालने के बाद ही हम सभी अपने-अपने कार्य में व्यस्त हों, हमारा एक वोट सशक्त राज्य के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण है। रैली समापन के क्रम में नगरपरिषद कार्यालय परिसर में सभी जनों के द्वारा मतदाता शपथ लेने के उपरांत, हस्ताक्षर पट्टिका पर अपना-अपना हस्ताक्षर भी किया गया।
Related Post