कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने बीजेपी में शामिल होने की वायरल खबर का किया खंडन, बताया बेबुनियाद

Politics

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

हजारीबाग-बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विरोधी उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह उड़ा रहे हैं. कांग्रेस के लिए उनका परिवार समर्पित रहा है. बीजेपी में शामिल होने की खबरों का उन्होंने खंडन किया और कहा कि ये भ्रामक खबर है. ये विरोधियों की चाल है. सोशल मीडिया में दो अक्टूबर को बीजेपी में शामिल होने की खबर पर कांग्रेस विधायक ने चुप्पी तोड़ी और इसे निराधार बताया है.  

सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल थी कि बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद दो अक्टूबर (गांधी जयंती) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हैं. अंबा प्रसाद ने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने इसे बेबुनियाद एवं निराधार बताया है.

अंबा प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की सच्ची सिपाही होने के नाते वह किसी दूसरे दल में शामिल होने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती हैं. पूर्ववर्ती भाजपा और आजसू गठबंधन की सरकार के दौरान भी उनके परिवार को विरोधियों ने काफी प्रताड़ित किया था. उस समय भी भाजपा में शामिल करवाने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए. यहां तक की लोकसभा चुनाव के दौरान भी ईडी की छापेमारी सिर्फ परेशान करने की नीयत से किया गया था.

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि अगर उन्हें दल बदलना होता, तो उनके परिवार पर हो रहे अत्याचार के दौरान ही कर लिया जाता लेकिन कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और मां निर्मला देवी समेत पूरे परिवार ने काफी प्रताड़ना झेली. पढ़ाई बीच में छोड़कर उन्हें राजनीति में आना पड़ा. आज बड़कागांव विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए विस्थापन से हो रही सभी समस्याओं की जिम्मेदार भाजपा है. भाजपा में शामिल होने की खबर बिल्कुल निराधार है.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post