Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजद? लालू प्रसाद यादव किए गए अधिकृत
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: रांची-झारखंड राजद संसदीय बोर्ड की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी राज्य में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि विधानसभा सीटों और प्रत्याशियों के चयन के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.
लालू प्रसाद यादव करेंगे सीटों और प्रत्याशियों का चयन
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के रांची कार्यालय में गुरुवार को झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड की आवश्यक बैठक संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी सीटों और प्रत्याशियों के चयन के लिए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया.
संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
झारखंड राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लालू प्रसाद यादव को इसके लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया. सभी सीटों और प्रत्याशियों का चयन राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे.
बैठक में ये थे उपस्थित
राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, संसदीय बोर्ड के सदस्य और झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ मनोज कुमार, अनीता यादव, रंजन यादव, रानी कुमारी, विक्रम यादव, चंद्रिका यादव और राजकुमार यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post