झारखंड के जिला मुख्यालयों में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किया गया
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : युद्ध नहीं शांति चाहिए, गज़ा में निर्दोष लोगों की हत्या बंद करो, इस्त्राइल द्वारा फिलिस्तीनी जनता का नरसंहार बंद करो के नारे के साथ आज वामदलों के देशव्यापी आह्वान पर फिलिस्तीन एकजुटता दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय है
कि आज गजा में इस्त्राइल के नरसंहारक युद्ध का एक वर्ष पूरा हो गया है. पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को इस्त्राइल के अंदर हमास द्वारा किए गए हमले का बदला लेने के नाम पर इस्त्राइली फौज ने गजा में फिलिस्तीनियों पर बर्बर हमला किया था . जिसमें अगस्त महीने तक ही 85 हजार से ज्यादा लोग मौत के शिकार हो गए हैं और इनमें से ज्यादातर निर्दोष महिलाएं और बच्चे हैं. हजारों लोग बुरी तरह घायल हैं.
इस्त्राइली द्वारा किए गए अंधाधुंध हवाई और जमीनी बमबारी में आवासीय परिसर, स्कूलों और अस्पतालों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. सैकड़ों लोग मलवे के नीचे दबे रह गए और जिन्हें बचाया नहीं जा सका. इस्त्राइली हमले में रेडक्रास के वालंटियर समेत कई अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार - फोटोग्राफर भी मारे गए हैं. इतना ही नहीं इस्त्राइल द्वारा अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलीस्तीन की जनता पर अकथनीय अत्याचार किया जा रहा है और बम विस्फोट के लिए पेजरों तथा आधुनिक दूरसंचार के कई तरीकों का इस्तेमाल कर टकराव बढाते हुए वह मध्य पूर्व के अन्य देश लेबनान तक पहुंच गया है.
पश्चिम एशिया में अमेरिका के सशस्त्र सहयोग से इस्त्राइली दादा गिरी को इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस (आइसीजे ) ने भयानक नरसंहार की कार्रवाई मानते हुए उसे अविलंब सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देने के बावजूद इस्त्राइल युद्धविराम के लिए तैयार नहीं है.
पूरी दुनिया में लाखों - लाख लोग संडकों पर उतर कर इस नरसंहारकारी जंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर युद्ध को तुरंत रोकने की मांग कर रहे हैं.
इस पृष्ठभूमि में इस बर्बर युद्ध को रोकने और शांति के पक्ष में वामपंथी पार्टियों ने पूरे देश में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिवस मनाया.
इस देशव्यापी कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गयी कि वह इस्त्राइल को अप्रत्यक्ष रूप से हथियार बेचना बंद करे साथ ही फिलिस्तीन के जनता के पक्ष में उठ खड़े हुए विश्व जनमत की भावना का सम्मान करे.
रांची में वामदलों द्वारा सीपीआई कार्यालय में एक युद्ध विरोधी सभा आयोजित की गयी .
इस सभा की अध्यक्षता गोपीकांत बक्शी ने की. सभा को सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, भाकपा (माले) के शुभेंदु सेन, भाकपा के अजय सिंह, के अलावा सुखनाथ लोहरा,जैनेंद्र कुमार तथागत , प्रतीक मिश्र, प्रकाश टोप्पो, अनिर्वान बोस, बीना लिंडा, मोहन दत्त, एस. के. राय, समीर दास, सीमा केरकेट्टा, प्रफुल्ल लिंडा, एडवोकेट एम. चौधरी, फादर टोनी, फादर टाम समेत विभिन्न लोगों ने संबोधित किया.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post