बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खूंटी में, परिवर्तन यात्रा का करेंगे आगाज

Politics

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खूंटी में, परिवर्तन यात्रा का करेंगे आगाज

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता  

खूंटी-भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर को खूंटी से शुरू होगी. यह परिवर्तन यात्रा एक अक्टूबर तक चलेगी. इस परिवर्तन यात्रा को लेकर कचहरी मैदान में सभा का आयोजन किया गया है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद समीर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित राज्य के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर बीजेपी के नेता रविवार को जुटे रहे. रविवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित अन्य ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. उनके स्वागत और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि वे यहां आ रहे हैं.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. यहां के लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव में सरकार परिवर्तन करने का मन बना लिया है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. खूंटी में भारी संख्या लोगों की भीड़ उमड़ेगी. संयोजक काशीनाथ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खूंटी में भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खूंटी पहुंचने पर वे सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद कचहरी मैदान में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post